Media.net से पैसे कैसे कमायें? Yahoo Bing Ad Network
क्या आप जानते हैं की Media.net क्या है? Media.net से पैसे कैसे कमायें? Yahoo Bing Ad Network से पैसे कैसे कमायें?
जब भी कोई person blog बनाता है और उससे पैसे कमाना चाहता है तो उसके पास सबसे best option है Google Adsense लेकिन Google Adsense के rules बहुत ज्यादा strict होने के कारण अधिकतर लोग उसमें fail हो जाते हैं और फिर blogging छोड़ने का फैसला ले लेते है| अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में Google Adsense के बाद आने वाले सबसे best ad network के बारे में बताने जा रहा हूँ|
Media.net क्या है? Media.net से पैसे कैसे कमायें?
Media.net दुनिया का दूसरा Contextual advertising company है जो की Yahoo और Bing के द्वारा provide किया गया है| Contextual Advertising का मतलब होता है content के हिसाब से ads show करना| यह Google Adsense का alternative है|
यह ad network एक invitation based ad network है जिसका मतलब होता है की आप किसी के invitation लिंक के द्वारा इस ad network से connect हो सकते हैं लेकिन अब आप इसमें direct account create कर सकते हैं मतलब की अब आपको इस ad network से जुड़ने के लिए किसी का invitation लिंक की आवश्यकता नहीं पड़ेगी
बहुत से लोग blogging सिर्फ इसलिए छोड़ देते हैं क्योंकि उनका Google Adsense approve नहीं होता है या फिर उनका adsense किसी प्रकार suspend हो जाता है लेकिन यदि आप किसी दुसरे ad network की तलाश कर रहे हैं तो Media.net एक best ad network है जो की Google Adsense के बाद आता है|
इसके बहुत सारे advantages और Disadvantages हैं तो चलिए एक एक करके इसके Advantages और Disadvantages के बारे में देखते हैं|
Advantages of Media.net:
High CPC: CPC का full form “Cost per Click” होता है मतलब की CPC वाले advertisement में click के पैसे मिलते हैं| जैसा की मैंने ऊपर में बताया है यह Yahoo and Bing का service है और सबसे ज्यादा Yahoo and Bing USA और UK में access किया जाता है और हम सभी जानते हैं की USA में हमे High CPC प्राप्त होता है जिसके कारण हम इस advertisement company के द्वारा ज्यादा पैसा कमा सकते हैं|
Invalid Clicks: Invalid Clicks वैसे clicks को कहा जाता है जो की same user बार बार बिना काम के ads पर click करता है यानि की बिना मतलब के ads पर किये गए click को invalid click कहा जाता है| Google Adsense में जब invalid click आने लगता है तो उसका adsense account को suspend कर दिया जाता है पर इसमें ऐसा नहीं है| यह एडवरटाइजिंग company अपने कुछ algorithm का उपयोग करके Invalid Clicks को remove कर देता है लेकिन फिर भी आपको थोडा सा अपने Invalid clicks पर ध्यान रखना होगा ताकि आपका account safe रह सके|
Contextual Advertisement: Google Adsense की तरह यह advertising company भी contextual advertisement show करता है| Contextual Advertisement का मतलब होता है की आपके पोस्ट में जो content है उसके हिसाब से ads show करना या फिर जिस user के computer या मोबाइल device में ads show हो रहा है उसके search रिजल्ट के हिसाब से या फिर उसके पसंद के category के हिसाब से ads show करना| इसमें आप अपना category भी select कर सकते हैं की कौन सा category का ads show होना चाहिए|
Mobile Ads: आजकल दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल user हैं और यह company मोबाइल user के लिए भी अच्छे से responsive ads show करता है ताकि मोबाइल user उस ads को आसानी से देख सके और उस ads पर click कर सके|
Help: बहुत कम ही ऐसे advertisement company हैं जो आपको हेल्प की सुविधा प्रदान करते हैं| Media.net Advertisement company आपको अपना ads setup करने में हेल्प करता है और यदि आपके पास इस company से related कोई भी सवाल हो तो आप इनके website के द्वारा पूछ सकते हैं|
Disadvantages of Media.net:
Language Supporting: यह Advertising company USA और UK में ज्यादा access होने के कारण केवल English language को ही सपोर्ट करता है| इसका ये सबसे बड़ा कमी है क्योंकि लोग आजकल लगभग सभी language में blogging करने लगे हैं|
Approval of All Website: आप जितने website को इसमें add करेंगे वो सभी website पहले approve होंगे उसके बाद ही आपको ads show कराने का facility provide किया जायेगा जबकि Google Adsense में ऐसा नहीं है आप उसमें जितना भी website add करें आपको बार बार approve करवाने की आवश्यकता नहीं है| इस Advertising company का ये सबसे बड़ी कमी है की यदि एक user एक से ज्यादा website या blog पर ads show कराना चाहता है तो उसे सभी website को add करके approve करवाना होगा तभी ads show करा सकता है|
Number Of Website: आपको बहुत सारे blog पर कहा जाता है की यह advertising company के एक account में Unlimited website को add कर सकते हैं पर मैंने जब add करना शुरू किया तो केवल 10 website को ही add करने की facility provide किया गया| इसमें आप केवल 10 website को एक account में add कर सकते हैं|
Media.net Account कैसे create करें?
अब बात आती है Account create करने का क्योंकि जब आपके पास इस company का प्रोफाइल होगा तभी आप इसके ads को अपने blog या website पर use कर सकते हैं तो चलिए देखते हैं account create करने के steps:
Step 1: सबसे पहले आपको media.नेट के official website पर जाना होगा| (click here For official website)
Step 2: अब उसके बाद आपके सामने निचे दिए गए image के जैसा interface show होगा जिसमें सबसे पहले आपको अपना blog या website का URL enter करना है और उसके बाद अपना Email address और Mobile number enter करना है|
Step 3: अब उसके बाद Continue With Signup पर click करें|
Step 4: फिर आपको अपना नाम enter करने का box provide किया जायेगा और उसके बाद एक सवाल होगा जिसका जवाब आपको उसके box में enter करना होगा| यह सवाल इसलिए दिया हुआ रहता है ताकि कोई भी रोबोट इस account को create ना कर सके|
Step 5: अब finally आपको Submit For approval पर click करना होगा|
अब आपका account approve होने में कुछ समय लगेगा| जब आपका account approve हो जायेगा तो आपके Email address पर आपका username और password send कर दिया जायेगा जिसके बाद आप अपने blog या website पर ads show करा सकते हैं|
Conclusion and Final Words
बहुत सारे blogger Google Adsense के approve ना होने से नाराज हो जाते हैं और Blogging field को छोड़ने का फैसला करते हैं जिससे ना सिर्फ उनको परेशानी होती है बल्कि जो नए blogger blogging के field में कदम रखते हैं तो वे सबसे पहले कुछ लोगो से इसके बारे में जानकारी लेते हैं जो की कभी कभी wrong information मिलने के कारण नए blogger भी नाराज हो जाते हैं|
यदि आप एक blogger हैं और आप अपने blog पर content English language में लिखते हैं तो आपको अब केवल Google Adsense पर ही depend रहने की कोई आवश्यकता नहीं है अब आप Media.net का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
मैंने इस पोस्ट में Media.net के बारे में बताया इसके Advantages और Disadvantages के बारे में भी बताया| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ आप अपना feedback भी जरुर दें| Thank you for Visit moneyearnonline blog.
No comments:
Post a Comment