Total Pageviews

Sunday, 14 October 2018

Adsense Account Approved kaise kare

नमस्ते! अगर आप घर बैठे-बैठे online income generate करना चाहते हो और अगर आपकी website है जिसपर 2000 तक का daliy traffic आता है तो AdSense एक सबसे अच्छा platform है जिसके जरिए आप अपनी website को monitize कर सकते हो और 2000 visitor पर 5 से 10 dollar कमा सकते हो या उससे भी ज्यादा||

Google AdSense पर apply करना तो बहुत easy है पर उतना ही मुस्किल adsense account approve karana. और Asian countries जैसे की India, China, Pakistan जैसे देशो में तो और भी ज्यादा मुस्किल हो चुका है| क्योंकि India के लोग काफी smart होते है वो adsense account approved instantly कराने के लिए कुछ trick करते है जिनको हम black hat seo / paid traffic कहते है|





इनसे उनकी site पर traffic तो आ जाता है पर google account disapproved हो जाता है| तो मे आपसे बस इनता ही बोलूँगा की long term income karne के लिए black hat seo और उन सभी spamming चीजों से दूर रहे जिससे की आपके blog को नुक्सान हो|

adsense account approved kaise kare जानने से पहले हम ये जान लेते है की Google Ads (Adsense) kya hai?

Adsense एक online advertising company है जिसको google ने 18 june 2003 में start किया था| इसमें आपको Ad code को copy करके अपनी site पर लगाना होता है जिससे आपकी साईट पर Ads show होते है और जब कोइ Ads par click करते है तो Google हमको उस click के paise देते है| adsense approve हम 3 चीजों की मदद से कर सकते है|

Website/Blog
YouTube Video
Blogger/Blogspot
तो आज हम सिखेंगे की website/blog से account approve kaise करे| आईए start करते है:-



AdSense Account Approved Kaise Kare 2018-19


 Tips & Trick
गूगल adsense account approved कराना ज्यादा मुस्किल भी नही है अगर आप in normal point को ध्यान में रखो तो इन point को पड़ने से पहले आप google adsense policy को पहले पड़े फिर इन point को पड़े|

1st Point : Create 3 awesome page

सबसे पहले आप अपनी site पर 3 page बनाए|

About us : अपनी साईट के और अपने बारे में लिखे जिससे visitor और google आपकी site को अच्छे से जान पाए|
Contact us : अपनी website पर contact us page बनाए और अपनी professional email id  use करो for example “rakhal2001@gmail.com” और contact form का भी use करो|
Privacy Policy : Privacy-policy वाले page में आप अपनी site की policy, आप अपनी site में क्या use करते हो, visitor की information को kaise use करते हो, किस company के ads use करते हो यह सब आप अपने इस page में लिख सकते हो|
यह तीन page हम इसलिए बनाते है की जिससे google को यह पता चले की हम अपने काम में serious हैं और हमारी site एक professional site है|

2nd Point : CCP नही करना – CCE करना है|

आपको अपनी साईट में CCP (cut, copy, paste) बिल्कुल भी नही करना इससे आपकी site में adsense तो मिलेगा नही बल्कि आपकी website भी बेकार हो जाएगी| तो आप क्या करिए CCP की जगह CCE (cut, copy, edit) करो| इसका मतलब दूसरे blog से article copy करके उसको notpad में paste करो फिर उस article को अपने style मै edit krdo और उसको publish करदो|

3rd Point : Content Kitna Likhna Hai?

गूगल adsense account approved kaise kare उसके लिए पहले हम सब क्या करते थे की 300 word तक का article लिख देते थे और adsense के लिए apply कर देते है और adsense application approved भी हो जाती थी| पर आज के time में google काफी ज्यादा सख्त हो गया है और वो जल्दी आपकी application approve नही करता और content एक मेजर point है approval के लिए तो आप क्या करिए अपने article को कम-से-कम 800+ word का लिखे जिससे आपकी साईट का content copy भी नही होगा और traffic भी increase होगा|



4th Point : Image copyright

आपकी sites पर Ads approve कराने के लिए image का भी बहुत बड़ा हाथ है| तो आईए जरा नजर डालते है की केसी image use करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए|

Image में “Alt Tags” use करना न भूले क्योंकि google image read नही करता वो Alt Tag के जरिए आपकी image को read करता है|


अगर किसी image में बनाने वाले या company का नाम हो तो उस image को use मत करो| क्योंकि image copyright का खतरा बना रहता है|

आप अपनी खुद कि बनी हुई image use करे|


आप बिलकुल भी “Adult/Porn” image को use ना करे क्योंकि google, “porn site” को कभी भी accept नही करता|

5th Point : SEO Friendly Design/Layout/Navigation

आपकी sites का design simple and sweet होना चाहिए| सारे page की navigation सही से use होने चाहिए जिससे कि visitor और google को कोई परेशानी न हो और अपने widgets में ज्यादा कुछ Add मत करना बस useful information Add करना|




6th Point : XML Sitemap for AdSense

आप अपने blog का xml-sitemap बनाके “Google, Bing, Yahoo” में submit करें जिससे की आपकी site के सारे page और post easily index हो जाए और adsense अच्छे से आपकी site को समझ पाए|



fb.me/MoneyEO

7th Point : Adsense account approved kaise kare vs दूसरी company के ads
जब आप adsense par apply करो तो अपने blog पर किसी और company के ads use न करें| वैसे हम Infolinks, Chitika के ads और google ads दोनों एक साथ use कर सकते है पर फिर भी आप जब aaply करे तो सारे ads को remove करके start करे|

8th Point : कितने post होने चाहिए, website कितनी पुरानी हो और traffic कितना हो?

Post, Traffic और website कितनी पुरानी हो यह कोई मेजर point नही है adsense पाने के लिए| detail मै पढ़िये ऐसा क्यों:-

Old site : Adsense policy के हिसाब से देखे तो उनकी policy में लिखा है की आपकी website कम-से-कम 6 month old होनी चाहिए (India मै) पर अगर मेरी और india के बड़े blogger की बात माने तो उन सबने अपना adsense account “5 din में approve” करवाया है और यह सच है आपको 6 month तक बेठने की जरूरत नही है| जब आपकी साईट पूरी तरीके से तियार हो जाए तो आप apply कर सकते हो|
Post : कितने post डालने पर आप apply करोगे? 50, 100 या 150? अगर में कहू तो आपको 50 नही 100 नही बल्कि 10 post लिखने है बस! हाँ मैरे दोस्तों आप 10 post में भी adsense get कर सकते हो पर शर्त यह है की आपको अपना content quality वाला, usefull information और 1000 word तक का लिखना होगा|
Traffic : traffic एक जरूरी चीज है adsense के लिए अगर आपकी साईट पर adsense है और traffic नही है तो adsense का भी फिर कोई फायदा नही है| आपकी साईट पर organic traffic होना चाहिए जो google, bing, yahoo और भी search engine से आए और कम-से-कम आपकी साईट पर 250 तक का daily traffic होना चाहिए और Alexa Rank 10,00,000 से नीचे होनी चाहिए|
Apne blog par traffic kaise badhaye
Analytic / Webmaster Tool

9th Point : Webmaster/Analytic

Google Adsense account approved kaise kare webmaster और analytics के जरिए| तो आप क्या करिए अपनी site को Bing/Google Webmaster में account बनाके अपनी website को submite करे जिससे की आपकी website के सारे page and post crawl हो सके|

अब आप google analytic में जाकर sign in करके (use gmail account) analytic code को अपनी website मै update krdo इससे google को पता चल जाएगा की आपकी website पर कितना traffic है|

अगर आपके पास gmail account नही है तो ये पढ़े -> Gmail par account kaise banaye
यह थे कुछ awesome से point जिससे आप google adsense account approved kar सकते हो अगर आपको हमारा यह article पसंद आया तो please इसे social media par share जरुर करे आपका 1 share हमारी साईट को better करने में help करेगा| J

No comments:

Post a Comment