इंडियन रेलवे ने 300 ट्रेन के समय में किया बदलाव, 15 अगस्त से लागू होगा नया Time Tabl
1 | North Western Railway Time Table 2018 – 19 | (PDF) Click Here |
2 | South Eastern Railway Time Table 2018 – 19 | (PDF) Click Here |
3 | South Central Railway Time Table 2018 – 19 | (PDF) Click Here |
4 | Southern Railway Time Table 2018 – 19 | (PDF) Click Here |
5 | Konkan Railway Time Table 2018-19 | (PDF) Click Here |
6 | Western Railway Time Table 2018-19 | (PDF) Click Here |
7 | Eastern Railway Time Table 2018-19 | (JPG) Click Here |
8 | (PDF) Click Her |
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडियन रेलवे ने साल 2018-19 के लिए बहुत सी ट्रेन्स के आने जाने के समय में बदलाव किया है। रेलवे का नया टाइमटेबल 15 अगस्त यानी बुधवार ने लागू किया जाएगा। कुलमिलाकर 300 से ज्यादा ट्रेन्स के आने जाने के सयम में बदलाव किया गया है।
उत्तर रेलवे ने बदला 57 ट्रेनों का सयम-
नए टाइम टेबल के मुताबिक उत्तर रेलवे ने 57 ट्रेनों के प्रस्थान यानी ट्रेन के जाने वाले समय में बदलाव किया है। बदले हुए समय के मकाबिक ये ट्रेन स्टेशन से अपने पुराने समय से पहले निकला करेगी। वहीं दूसरी तरफ 58 ट्रेन ऐसी हैं जिनके समय को बढ़ा दिया गया है। यानी ये ट्रेन अब पुराने समय से कुछ टाइम बाद स्टेशन से रवाना होंगी।
कुल मिलाकर उत्तर रेलवे की तरफ से 186 ट्रेनों के स्टेशन पर आगमन के समय में बदलाव किया गया है. इनमें से 102 ट्रेन के समय को पुराने समय के मुकाबले पहले कर दिया है वहीं 84 ट्रेनों के पुरने समय को बदलकर बाद का समय कर दिया गया है।
आपको बता दें कि राजधानी, 21 शताब्दी, दुरंतो और हमसफर जैसी ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। इसी के साथ रेलवे ने यात्रियों ने अनुरोध भी किया है कि 15 अगस्त से जो भी यात्री सफर करने जा रहे हैं वो अपनी ट्रेन के समय को नए टाइम टेबल से मिलान कर लें।
इन बदलावों में एक खास बात ये भी है कि इसमें टाइम टेबल में मेंटेनेंस ब्लॉक को भी शामिल किया गया है। इसके मुताबिक रेलवे का जो भी काम बकाया है उसे में इस टाइम टेबल में शामिल किया जाएगा। इसके मुताबिक बकाया काम को समय पर किया जाए इसकी पुष्टी की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि जिन यात्रियों का पहले से 15 अगस्त के बाद कहीं जाने का रिजरवेशन हो चुका है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सभी यात्री अपने अपने समय मुताबिक ट्रेन चुनते हैं और आखिरी मौके पर टाइमटेबल में बदलाव आने से उन्हें दिक्कत महसूस हो सकती है।
No comments:
Post a Comment